मथुरा-वृन्दावन स्थित ठा. बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर में दर्शन के लिए मर्यादित कपड़े पहन कर आने की अपील की है। मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे अमर्यादित कपड़े पहन कर नहीं आयें। इससे मंदिर की गरिमा भंग होती है।
मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा एवं उमेश सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर बड़े—बड़े बैनर लगाकर स्पष्ट अपील जारी की गई है कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आएं।
इससे पहले भी मंदिर प्रबंधन ने महिला मथुरा-वृंदावन में नये साल पर आने वाले श्रद्धालुओं से दर्शन के लिए मर्यादित कपड़े पहन कर आने की अपीलओं और लड़कियों से मंदिर परिसर में शालीन कपड़े पहनने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि कई बार श्रद्धालु एक सैलानी के समान ही जींस, टी शर्ट जैसे परिधान पहनकर चले आते हैं, जो मंदिर की गरिमा एवं हमारी सांस्कृतिक गरिमा के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे छोटे वस्त्र हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी और फटी जींस, चमड़े की बेल्ट तथा अन्य अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आएं। उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों से शालीन कपड़े ही पहन कर आने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- इस्कॉन ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की ‘हत्या’ की निंदा की