मदड़ियों के शिकंजे में बाजार, सभी अहम इंडेक्सों के 400 से ज्यादा शेयर 200 DMA से नीचे फिसले

marrket bull bear up

इनमें से 30 शेयर बेंचमार्क निफ्टी 50 से हैं। 286 शेयर निफ्टी 500 से 61 शेयर निफ्टी मिडकैप 100 से और 58 शेयर निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक से हैं। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल लगभग 75 शेयरों में 27 सितंबर के शिखर से 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है