मद्धिम रौशनी में झिलमिलाते सपने – STEM में महिलाओं व लड़कियों की बढ़त

image560x340cropped yqHzAM

भारत में UN Women संस्था, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित (STEM) की शिक्षा में महिलाओं की मौजूदगी बढ़ाने और उच्च विकास वाले STEM करियर में लैंगिक अन्तर पाटने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए WeSTEM नामक एक पहल चलाई जा रही है जिसका लक्ष्य मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों की 2 हज़ार  युवा महिलाओं को उच्च विकास वाले STEM करियर में काम करने के कौशल से सुसज्जित करना है.

प्रातिक्रिया दे