सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने आगाह किया है कि मध्य पूर्व क्षेत्र में बढ़ते तनाव के कारण, सीरिया टकराव के गर्त में धँसता जा रहा है. हाल के दिनों में इसराइली हवाई हमलों, हिज़बुल्ला द्वारा रॉकेट दागे जाने और लेबनान में बड़े पैमाने पर पेजर विस्फोटों की पृष्ठभूमि में उन्होंने यह बात कही है.
मध्य पूर्व: क्षेत्रीय संकट की आँच पहुँची सीरिया तक, सुरक्षा परिषद में चर्चा
![मध्य पूर्व: क्षेत्रीय संकट की आँच पहुँची सीरिया तक, सुरक्षा परिषद में चर्चा 1 image560x340cropped zhwtX4](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-zhwtX4.jpeg)