मध्य पूर्व: ‘ब्लू लाइन’ पर बढ़ता टकराव, ‘क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता के लिए जोखिम’

image560x340cropped IIayZW

संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश ने दक्षिणी लेबनान और इसराइल को विभाजित करने वाली ‘ब्लू लाइन’ सीमा पर गोलाबारी व टकराव में आई तेज़ी पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए इसे लेबनान व इसराइल में आम नागरिकों और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता के लिए जोखिम क़रार दिया है.