मध्य पूर्व: मानवाधिकार उच्चायुक्त की सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील

image560x340cropped hHojl2

दक्षिणी लेबनान पर इसराइली हवाई हमलों व ‘सीमित’ ज़मीनी सैन्य कार्रवाई के जवाब में ईरान द्वारा इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइले दागे जाने के बाद मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव चरम पर है. बिगड़ते हालात के मद्देनज़र, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है.