सत्य विजय सिंह
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में देर रात अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से रसोइया सहित 8 बच्चे घायल हो गए। इस हादसे में एक बच्चे का पैर कट गया है। आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। रात में ही मऊगंज जिले के कलेक्टर एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली यह हादसा है या फिर साजिश इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत शासकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास का है। रात करीब 11 बजे के बीच सभी छात्र खान खाकर सो रहे थे उसी दौरान छात्रावास का रसोइया राम रहीश बच्चों के पास आया और जानकारी दी की कहीं आग लगी हुई है। जिसके बाद छात्र रसोइया के साथ उस स्थान पर पहुंचे जहां पर आग लगी हुई थी उसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में बच्चों सहित रसोइयां भी आ गया, इस हादसे में 8 बच्चों सहित कुल 9 लोग घायल हुए है।
सिलेंडर ब्लास्ट में रसोइया सहित 8 बच्चे घायल
हादसे में एक बच्चे का पैर कट गया सभी घायलों को उपचार के लिए नईगढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों का संजय गांधी अस्पलात में उपचार जारी
घटना की जानकारी लगते हुए रात्रि में ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी तत्काल नईगढ़ी घटनास्थल पहुंचकर घायलों की जानकारी जुटाई और घटनास्थल का जायजा लिया। गनीमत रही कि ज्यादारत बच्चे छुट्टी होने के चलते अपने घर चले गए थे वरना और बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते थे। घायल बच्चों का आरोप है कि किसी ने सिलेंडर किचन से ले जाकर उस कमरे में रख दिया था और उसका पाइप भी कटा था और उसे गद्दे से ढक दिया गया था उसी में आग लगी थी। यह आग कैसे लगी हादसे की वजह क्या थी इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंदू हिंसा: PM मोदी को हिंदू समाज ने खून से लिखी चिट्ठी