Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अब मध्य प्रदेश के उज्जैन तक पहुंच गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उज्जैन पुलिस के साथ मिलकर यहां एक संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। नागदा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां तलाशी अभियान चला रही हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि हत्या के मामले से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध की खोजबीन में लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी बताया जा रहा है कि इस हत्या के तार अन्य राज्यों तक भी जुड़ सकते हैं, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश में हलचल
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा ईस्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में हलचल मच गई थी। अब उज्जैन में संदिग्ध की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद, पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है और तलाशी अभियान जोरों पर है।