मनुवादी सोच के कारण भाजपा शासित राज्यों में दलितों, आदिवासियों के साथ हो रही बर्बरता: राहुल गांधी

indi setback for congress allies unite to push out rahul gandhi 1735198081105 16 9 U7KB53

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक दलित व्यक्ति की कथित हत्या तथा ओडिशा में तीन आदिवासी महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मनुवादी सोच के कारण उसके शासन वाले राज्यों में दलित और आदिवासी समुदायों के लोगों के साथ बर्बरता हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मध्य प्रदेश में देवास जिले के एक पुलिस थाने में एक दलित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि 35 वर्षीय मुकेश लोंगरे की शनिवार को मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मुकेश को 26 दिसंबर को एक महिला द्वारा उसके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में पूछताछ के लिए सतवास पुलिस थाने बुलाया गया था।

ओडिशा के बालासोर जिले में कुछ आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में भीड़ ने तीन लोगों को कथित तौर पर पेड़ से बांध कर उनके साथ मारपीट की।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तथा सरकार की शह के बिना यह संभव नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश के बहुजनों के साथ ऐसी बर्बरता किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम उनके साथ हैं, उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी ताक़त के साथ लड़ेंगे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘लगता है भाजपा राज में दलितों, आदिवासियों और वंचितों जैसे कमजोर वर्गों पर अत्याचार की पुलिस को खुली छूट मिली हुई है।’

इसे भी पढ़ें: साधु बनकर आया, निकला बिलाई अंसारी; हिंदू परिवार में काट रहा था मौज