Manoj Tiwari on Arvind Kejriwal: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है। मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदूषण दूर करना राजनीति नहीं, बल्कि जीवन का सवाल है। इसे “पॉलिसी ऑफ लाइफ” बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी प्रदूषण को राजनीति से प्रेरित समझती है, तो दिल्ली की जनता उन्हें स्थायी रूप से सत्ता से हटाने का फैसला करेगी।
मनोज तिवारी ने प्रदूषण के गंभीर प्रभावों का जिक्र करते हुए कहा, ‘प्रदूषण के कारण लोगों की उम्र 10 से 12 साल कम हो रही है। आम आदमी पार्टी सीधे-सीधे लोगों की आयु से खेल रही है। इसका सबसे बड़ा असर लोगों की सांसों पर पड़ता है और हम इस प्रदूषण का इलाज निकालना चाहते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि तीन महीने बाद अगर बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आई, तो दो से ढाई साल के भीतर प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।
केजरीवाल जैसा बड़ा गुंडा नहीं देखा- तिवारी
इसके अलावा, तिवारी ने केजरीवाल पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल जैसा बड़ा गुंडा राजनीति में नहीं देखा है। जब हम उनके घर एक शिष्टमंडल के साथ गए थे, तो हमें वहां से गालियां सुनकर और मार खाकर लौटना पड़ा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल में ‘अर्बन नक्सली’ के सभी गुण हैं और दिल्ली की जनता जल्द ही उन्हें सबक सिखाएगी। केजरीवाल पर तीखे आरोप लगाते हुए तिवारी ने कहा, ‘उनमें तीन ही खासियतें हैं कि वो बहुत बड़े लुटेरे हैं, बहुत बड़े झूठे हैं और एक बहुत बड़े गुंडे हैं।’
यूपी अब सुरक्षित राज्य बन गया है- तिवारी
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और सपा नेता अखिलेश यादव पर भी मनोज तिवारी ने अपने विचार रखे। उन्होंने यूपी की वर्तमान स्थिति की तारीफ करते हुए कहा कि ‘यूपी अब एक सुरक्षित राज्य बन गया है। अपराधियों को दिक्कत हो रही है, और उन्हें बचाना ही अगर अखिलेश यादव का धर्म है, तो उन्हें उनका धर्म मुबारक हो।’ उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था संभालने के लिए पूरी मेहनत कर रही है और अपराधियों की अब खैर नहीं है। तिवारी ने कहा, ‘यह संदेश सभी अपराधियों को समझ लेना चाहिए कि बीजेपी शासित राज्यों में अब उनके लिए कोई जगह नहीं है।’ इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है।
यह भी पढ़ें: लॉकअप में मौत का Video; परिवार ने लखनऊ पुलिस पर लगाए थे आरोप, मगर सच…
यह भी पढ़ें: लाउड म्यूजिक, छलकती शराब…KTR के करीबी के फार्म हाउस में रेव पार्टी