मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक मंदिर परिसर का अतिक्रमण कर कथित रूप से बनाई गई दीवार को गिरा दिए जाने के बाद, मंगलवार को दो समूहों के बीच हुए पथराव में पांच से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकरी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक झोपड़ी में भी आग लगा दी।
पुलिस ने गांव में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके चलते मंदिर की भूमि पर कथित रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई चारदीवारी को दूसरे समूह द्वारा गिरा दिया गया। मऊगंज, पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर ने बताया कि विधायक को रीवा में स्थित पुलिस के सामुदायिक हॉल में नजरबंद रखा गया है और शांति बनाए रखने के लिए देवरा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देवरा गांव में महादेवन मंदिर परिसर से अतिक्रमण (दीवार) हटाने को लेकर दो समूहों के बीच हुए विवाद में पथराव के बाद पांच लोग घायल हो गए। ठाकुर ने बताया कि घायल होने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।