मरुस्थलीकरण से मुक़ाबला करने वाले ‘भूमि नायकों’ का हरित मिशन

image560x340cropped K18Gfw

संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण अफ़्रीकी देश, ज़िम्बाब्वे में एक अरब पेड़ लगाने से लेकर, माली में मॉरिंगा पेड़ के उत्पादों का निर्यात करने और कोस्टा रीका में जलवायु कार्रवाई पर केन्द्रित बोर्ड गेम “पैंगुइन बचाएँ” विकसित करने वाले कुछ युवजन को, मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे के ख़िलाफ़ सकारात्मक योगदान करने के लिए सम्मानित किया है.