Multibagger Stocks: ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स शेयर शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 52-हफ्ते के हाई 1694.45 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही इस साल अबतक इसमें 97% उछाल दर्ज की गई है जबकि, ग्लेनमार्क शेयर की कीमत एक वर्ष में 122% के करीब बढ़ गई है।