महज तीन घंटे में उपन्यास लिखकर शेर सिंह ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले उपन्यासकार

sher singh 1731343082272 16 9 zRqjTg

Sher Singh: क्या ऐसी कल्पना की जा सकती है कि कोई लेखक सिर्फ तीन घंटे के अंदर उपन्यास लिख दे। इसका जबाब है, नहीं! लेकिन ऐसा कारनामा राजस्थान में राजपूत परिवार में जन्मे एक लेखक ने कर दिखाया और पूरी दुनिया को अचंभे में डाल दिया। अंग्रेजी लेखक शेर सिंह ने मात्र तीन घंटे में ‘ए वेडिंग इन एन एयरप्लेन’ नामक उपन्यास लिखकर इतिहास रच दिया। उनकी यह उपलब्धि विश्व रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले लेखक हैं। उन्होंने तीन घंटे के भीतर न केवल उपन्यास की रुपरेखा तैयार की बल्कि उसको पूरा लिख भी दिया।

लेखक द्वारा 3 घंटे की यात्रा का सुंदर चित्रण इस उपन्यास को परमानंद की सीमा से परे ले जाता है । उपन्यास भावनात्मक रूप से गहरे बंधन और दिल को छू लेने वाला अंत प्रस्तुत करता है। त्वरित रचनात्मक सोच और तीव्र गति से लिखने का उनका कौशल अद्भुत है। वह ऐसे उम्दा प्रतिभाशाली लेखक हैं जिन्होंने पाठकों के दिल में बहुत ही कम समय में एक खास पहचान बना ली। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि एक लेखक के रूप में उनके त्वरित कौशल, अद्वितीय लेखन शैली और निर्विवाद कौशल को प्रदर्शित करती है।

आपको बता दें कि शेर सिंह अब तक लगभग चार दर्जन से भी अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं। उनकी पुस्तकें दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों के विभिन्न प्रकाशनों से प्रकाशित हो चुकी हैं ।  

‘हाफ किस’ उनका सबसे चर्चित उपन्यास

उनके द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘हाफ किस’ काफी चर्चा में रहा है और पाठकों द्वारा विशेष रूप से युवा वर्ग के द्वारा काफी पसंद किया गया। इस उपन्यास में त्रिकोणात्मक प्रेम को अद्वितीय अद्भुत सौन्दर्य शैली जीवन शक्ति और प्रेम की पवित्रता के साथ चित्रित किया गया है जो इस उपन्यास को पूर्ण रुप से शुद्ध रोमांस बनाता है। उनकी कुछ चर्चित पुस्तकें हैं ‘हाफ किसट’, ‘फ्रॉम प्रिंसेस टू मेड’, ‘हाऊ टू ब्रेक हेबिच्युअल साइकल्स’, ‘स्ट्रेंजर्स इन द स्काई’ आदि। 

यह भी पढ़ें… बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त

प्रातिक्रिया दे