Iltija Mufti Controversial Statement on Hindutva: जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने रतलाम के एक मामले को लेकर ‘हिंदुत्व को बीमारी’ बता दिया। उनके इस विवादित बयान पर हंगामा शुरू हो गया है।
इल्तिजा ने यह हैरान कर देने वाली टिप्पणी एक वीडियो शेयर करते हुए की, जिसमें धर्म के नाम पर कुछ लोग द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।
इल्तिजा के विवादित बयान पर हंगामा
एक्स (ट्विटर) पर इल्तिजा मुफ्ती ने एक वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “भगवान राम को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए और असहाय होकर देखना चाहिए। नाबालिग मुस्लिम लड़कों को केवल इसलिए चप्पलों से पीटा जाता है क्योंकि वह उनका नाम लेने से इनकार करते हैं।”
वह आगे लिखती हैं, “हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को पीड़ित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।” इल्तिजा ने जो वीडियो शेयर किया, वो मध्य प्रदेश के रतलाम का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। न ही यह मालूम चला है कि वीडियो कब का है।
![महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के बिगड़े बोल, हिंदुत्व को बताया बीमारी; बयान पर मचा बवाल 2 iltija mufti 1733592386437](https://img.republicworld.com/all_images/iltija-mufti-1733592386437.webp)
इल्तिजा की इस विवादित टिप्पणी पर हंगामा खड़ा हो गया है। कई लोग उनके इस आपत्तिजनक बयान पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
पहले भी हुई है विवादित बयान
वैसे ऐसा पहली बार नहीं जब किसी नेता की ओर से यूं सनातन विरोधी बयान दिया हो और उस पर हंगामा मचा। पहले भी ऐसा कई बार हुआ है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के उस बयान पर खूब बवाल मचा था, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारी से करते हुए उसके खात्मे की बात कही थी।
उदयनिधि स्टालिन ने कहा था, “जिस तरह डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस को खत्म करने की जरूरत है, उसी तरह हमें सनातन को भी खत्म करना होगा। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म किया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी INDI अलायंस के नेतृत्व को तैयार, क्या सहयोगी दल राजी? फारूक से उद्धव तक…जानिए सबकी राय