Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए बसें चलाने का निर्देश दिया है, ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकें। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।शनिवार को उत्तर
महाकुंभ के दौरान UP के हर जिले से प्रयागराज के लिए बस चलाएं: CM योगी का अधिकारियों को निर्देश
![महाकुंभ के दौरान UP के हर जिले से प्रयागराज के लिए बस चलाएं: CM योगी का अधिकारियों को निर्देश 1 Uttar Pradesh Chief 169674496503616 9 LEZUFX](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Uttar-Pradesh-Chief-169674496503616_9-LEZUFX.jpeg)