महाकुंभ के लिए सौगातें लेकर आज प्रयागराज जा रहे हैं PM मोदी, संसद में होगी संविधान पर चर्चा

india news live 1734054902093 16 9 vorVSG
Fri Dec 13 2024 01:52:06 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

पुडुचेरी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद

पुडुचेरी: भारी बारिश के कारण पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 13 दिसंबर को बंद रहेंगे: पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमाचिवायम


Fri Dec 13 2024 01:51:44 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

लोकसभा में होगी संविधान पर चर्चा

देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में विशेष चर्चा होगी। संविधान पर 4 दिन की चर्चा की शुरुआत लोकसभा से होगी। 13 और 14 दिसंबर को पक्ष और विपक्ष के सांसद अपनी बात रखेंगे। वहीं, इसके बाद राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को चर्चा होगी।


Fri Dec 13 2024 01:51:27 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

आज प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री आज प्रयागराज में रहेंगे। वह अपने दौरे में महाकुंभ 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इस दौरान संगम पर पूजा और अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। साथ ही वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ भी करेंगे।