Hitech Jet Ski in Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने के लिए योगी सरकार ने जल पुलिस को हाईटेक जेट स्की से लैस करने का फैसला किया है। पहली बार महाकुंभ में जल पुलिस की निगरानी के लिए 25 जेट स्की तैनात की जाएंगी, जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम होंगी।
संगम क्षेत्र में स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जल पुलिस को छोटे जहाज कहे जाने वाले जेट स्की से सुसज्जित किया जा रहा है। ये जेट स्की पलक झपकते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद करेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आपात स्थिति में हो सकेगी तुरंत कार्रवाई
किला थाना की जल पुलिस के प्रभारी जनार्दन प्रसाद साहनी ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया कि दिसंबर तक 25 जेट स्की जल पुलिस के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इनकी तेज गति और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता के कारण किसी भी आपात स्थिति में ये जेट स्की तुरंत कार्रवाई कर सकेंगी।
जेट स्की की खास बातें भी जानें
- 70 kmph की तेज रफ्तार
- एक बार में तीन लोगों को ले जाने की क्षमता
- शक्तिशाली इंजन जो पानी को अंदर खींचकर पीछे से तेज प्रपात के रूप में बाहर फेंकता है
- स्नानार्थियों की सुरक्षा में मिनटों में सहायता पहुंचाने में सक्षम
- इस नए सुरक्षा उपाय के तहत महाकुंभ 2025 में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और निर्बाध अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा।
जेट स्की कैसे काम करेगा?
जेट स्की में एक शक्तिशाली इंजन लगाया जाता है। ये पानी को अंदर खींचता है और इसी के साथ पीछे के छोर से बाहर बाहर फेंकता है। महाकुंभ में जरूरत के हिसाब से यह काफी कारगर साबित होगा। इसमें एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं। आपात स्थिति में इसका एक ड्राइवर त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर कम से कम 2 लोगों को सुरक्षित करने में सक्षम साबित होगा। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की इसकी रफ्तार ही जल पुलिस की सबसे बड़ी मददगार साबित होगी।
यह भी पढ़ें: CM योगी की दो टूक- ‘कोई उपद्रव किया ना… संपत्ति गरीबों में बांट देंगे’