
भारत के प्रयागराज में, महाकुम्भ मेला, 13 जनवरी को शुरू होकर 26 फ़रवरी तक चला जिसमें देश-विदेश से करोड़ों लोगों ने शिरकत की. कुम्भ मेले को, यूनेस्को की सूची में, ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत घोषित’, किया गया है. यूएन एजेंसियों – यूनीसेफ़ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस महाकुम्भ के आयोजन में योगदान किया. ख़ासतौर से WHO ने, पोलियो संक्रमण की पहचान व रोकथाम करने में अधिकारियों के विशेषज्ञ सहायता मुहैया कराई. एक वीडियो…