सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि अगर आज बाजार खुला होता तो निफ्टी 1000 अंक भाग गया होता। शुक्रवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी में 250 अंकों की तेजी तो आखिरी आधे घंटे में आई थी
महाराष्ट्र में महायुति की जीत के साथ ही करेक्शन खत्म, बाजार अब सीधा ऑलटाइम हाई की तरफ भागेगा
![महाराष्ट्र में महायुति की जीत के साथ ही करेक्शन खत्म, बाजार अब सीधा ऑलटाइम हाई की तरफ भागेगा 1 anuj singhal qhkUFq](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/anuj-singhal-qhkUFq.jpeg)