महाराष्ट्र सरकार ने रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस प्रमुख के पद पर किया बहाल

dgp rashmi shukla 1732556525453 16 9 b0IsTp

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर बहाल कर दिया है। राज्य के गृह विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद संजय कुमार वर्मा ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी का पदभार संभाला था।

कांग्रेस ने शुक्ला को पद से हटाए जाने की मांग की थी।

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वर्मा को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शीर्ष पद पर बने रहना था, जबकि शुक्ला को इसी अवधि के लिए अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था।

गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान लागू की गई आदर्श आचार संहिता चुनावी प्रक्रिया पूरी होने और परिणामों की घोषणा के साथ ही सोमवार को समाप्त हो गई इसलिए सरकार ने शुक्ला की अनिवार्य छुट्टी की अवधि समाप्त कर दी है और उन्हें डीजीपी के रूप में अपना कार्यभार संभालने को कहा गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी।

ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार