Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। इस बीच BJP ने बड़ा कदम उठाते हुए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके बाद अब BJP विधायक दल की बैठक की तारीख भी सामने आ गई है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए न महायुति ने एक CM और दो डिप्टी CM का फॉर्मूला बनाया है। मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा।
4 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगी निर्मला सीतारमण
पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के बाद BJP नेता विजय रुपाणी जल्द मुंबई जाने की तैयारी में हैं। वह कल (3 दिसंबर) को शाम मुंबई पहुंच जाएंगे। वहीं, निर्मला सीतारमण 4 दिसंबर को सुबह मुंबई पहुंचेगी। इसके बाद 4 दिसंबर को ही विधानसभा की विधि मंडल में BJP विधायक दल की मीटिंग होगी। बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। BJP विधायक दल का नेता चुनने के बाद महायुति के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
5 दिसंबर को शपथ ग्रहण
बता दें कि शपथ ग्रहण की तारीख भी तय हो गई है। 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद अगले दिन महायुति की एक और बैठक होगी, जिसके बाद BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने जानकारी दी है।
‘CM और डिप्टी CM ही लेंगे शपथ’
उन्होंने बताया कि सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति की बैठक 6 दिसंबर को होगी। 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। हालांकि सीएम चेहरे को लेकर अभी तक मुहर नहीं लगी है, लेकिन प्रबल दावेदारी देवेंद्र फडणवीस की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए साधु संत और लाड़ली बहनों को विशेष आमंत्रण भेजा जाएगा.
महाराष्ट्र में महायुति की भारी जीत के एक हफ्ते से अधिक समय बाद भी राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण होना बाकी है। 20 नवंबर को संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत हुई है। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है, लेकिन अकेले बीजेपी को 132 सीटें मिलीं, उसके बाद शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।
यह भी पढ़ें: RSS चीफ के तीन से अधिक बच्चों वाले बयान पर भड़के इमरान मसूद, बोले- ‘मोहन भागवत ने अपनी सोच….’