महाराष्ट्र CM पर खींचतान के बीच फिर बिगड़ी एकनाथ शिंदे की सेहत, मेडकल चेकअप के बाद अस्पताल से लौटे

Eknath Shinde

एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं, चिंता मत कीजिए।’’ शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि यह एक ‘‘रेगुलर चेकअप’’ है और इसके बाद शिंदे मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ लौट आएंगे। सामंत ने कहा, “उन्हें गले में संक्रमण, कमजोरी और बुखार है। उनकी खून की जांच की जाएगी