महासभा में, ग़ाज़ा युद्धविराम की मांग व UNRWA के समर्थन में दो प्रस्ताव पारित

image560x340cropped OrbCPX

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, बुधवार को दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए हैं, जिनमें से एक प्रस्ताव में ग़ाज़ा में तत्काल युद्धविराम लागू किए जाने और हमास व अन्य फ़लस्तीनी गुटों की हिरासत में रखे गए बन्धकों की रिहाई की मांग की गई है, और दूसरे प्रस्ताव में इसराइल से फ़लस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए यूएन एजेंसी -UNRWA पर से प्रतिबन्ध हटाए जाने की पुकार लगाई गई है.