महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो में छिड़ी जंग, इलेक्ट्रिक कार BE 6e को लेकर बड़ा पंगा
BE 6e को लेकर छिड़ा संग्राम अदालत तक पहुंच गया है। M&M की इलेक्ट्रिक कार BE 6e को लेकर मचे घमासान में इंडिगो ने ‘6E’ नाम पर अपना हक जताया है। इसके लिए इंडिगो ने ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है