महिंद्रा का बड़ा दांव, स्कोडा ऑटो इंडिया में खरीद सकती है 50% हिस्सेदारी, 1 अरब डॉलर होगी डील की वैल्यू

skodaindia 3JZkMq

भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जल्द ही स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन के भारतीय कारोबार का 50 प्रतिशत हिस्सा खरीद सकती है। दोनों पक्ष इस समझौते के लिए बातचीत आखिरी चरण में हैं और अगले कुछ हफ्तों में इस डील पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। मनीकंट्रोल को इस मामले से सीधे वाकिफ सूत्रों ये जानकारी मिली है