महिलाओं के लिए समावेशी और नैतिक AI प्रणाली के लिए सामूहिक प्रयासों की पुकार

image560x340cropped QtkhpJ

प्रौद्योगिकी का एक बहुत अहम हिस्सा – कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), तेज़ी से जीवन के हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रहा है. यूनेस्को ने, दक्षिण एशिया में, एआई से जुड़े हर क्षेत्र में – डिज़ायन से लेकर विकास तक, महिलाओं की समान भागेदारी सुनिश्चि करने और समावेशी व नैतिक एआई प्रणालियाँ विकसित करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए, नैतिक एआई के लिए महिलाएँ – W4EAI नामक पहल आरम्भ की है.