
भारतीय मूल की एक व्यवसाय नेत्री, समाज सेविका और संगीत के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली चन्द्रिका कृष्णामूर्ति टंडन का कहना है कि महिलाओं को अपनी शक्ति व ऊर्जा का प्रयोग, एकाग्रता के साथ अपनी मज़बूती व प्रगति के लिए करना होगा. चन्द्रिका कृष्णामूर्ति टंडन ने यूएन मुख्यालय में डॉक्टर हंसा मेहता स्मृति व्याख्यान में मुख्य भाषण दिया, जिस मौक़े पर यूएन न्यूज़ हिन्दी ने उनके साथ ख़ास बातचीत की…