भारत में राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर की एक ट्रांसमहिला नूर शेखावत के लिए, स्वास्थ्य देखभाल का मतलब केवल इलाज तक पहुँच हासिल करना ही नहीं है, बल्कि सवाल उनकी गरिमा का है. उनकी आपबीती करुणा की ताक़त और पूर्वाग्रहों एवं बाधाओं से मुक्त जीवन पाने की लड़ाई उजागर करती है.