महिला गरिमा: भारत में यूएनडीपी की नवीन पहल, देखभाल सेवाओं तक निडर पहुँच

image560x340cropped SDhLH2

भारत में राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर की एक ट्रांसमहिला नूर शेखावत के लिए, स्वास्थ्य देखभाल का मतलब केवल इलाज तक पहुँच हासिल करना ही नहीं है, बल्कि सवाल उनकी गरिमा का है. उनकी आपबीती करुणा की ताक़त और पूर्वाग्रहों एवं बाधाओं से मुक्त जीवन पाने की लड़ाई उजागर करती है.