मां-बाप की लापरवाही से चोरी हो गया नवजात, चोरी की पूरी करतूत अस्पताल के CCTV में हुआ कैद

news born baby k9jTrF

Odisha News: ओडिशा के संबलपुर से लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां CCTV होने के बावजूद भी अस्पताल से एक महिला ले बच्चे की चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है। चोरी की ये वारदात संबलपुर जिले के राजकीय VIMSAR अस्पताल में हुई है