
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में यूक्रेनी बन्दियों व सैनिकों को यातना दिए जाने, उन्हें बलात्कार का शिकार व जान से मार दिए जाने समेत मानवाधिकार उल्लंघन के अन्य मामलों पर चर्चा हुई है. रूसी सैन्य बलों द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण स्तर पर आक्रमण किए जाने के मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय स्वतंत्र जाँच टीम ने जिनीवा में अपनी रिपोर्ट जारी की है. वहीं, म्याँमार में मानवाधिकारों की स्थिति पर स्वतंत्र विशेषज्ञ ने मानवीय सहायता के लिए वित्तीय समर्थन में कटौती से उपजे हालात पर गहरी चिन्ता जताई है.