मायावती ने खोले पत्ते; यूपी उपचुनाव के लिए 8 सीटों पर बसपा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

mayawati 1718984883938 16 9 RhEqOY

Uttar Pradesh By-Election: मायावती ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है, जिसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की एक-एक लिस्ट जारी कर चुकी हैं। फिलहाल मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 9 में से 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने दो मुस्लिम चेहरों को भी मैदान में खड़ा किया है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर से शाहनजर और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को टिकट दिया गया है। बसपा के अन्य उम्मीदवारों में कटेहरी से अमित वर्मा, फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, सीसामऊ से वीरेंद्र शुक्ला, करहल से अवनीश शाक्य, गाजियाबाद से परमानंद गर्ग और मझवां से दीपक तिवारी शामिल हैं। अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से अभी बसपा ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।

यूपी में कहां-कहां उपचुनाव? 

उत्तर प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शमिल हैं। सीसामऊ को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने इस साल आम चुनाव के बाद इस्तीफा दे दिया था। ये सभी विधायक लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। इसमें अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है।

सीसामऊ सीट के विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाए जाने के कारण विधानसभा सदस्यता की उनकी सदस्यता समाप्त हो गई, जिसके बाद ये सीट खाली हुई है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी उपचुनाव होना था। हालांकि पुराने चुनाव का मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते यहां उपचुनाव अभी टल गया है। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आगामी 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढे़ं: शरद पवार को झटका, घड़ी सिंबल अजित पवार के पास ही रहेगा