मारुति के चेयरमैन भार्गव ने बताया, क्यों घट रही है 10 लाख रुपये से कम वाली कारों की बिक्री

rc bhargava bpodX3

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने 10 लाख रुपये से कम वाली कारों की बिक्री में गिरावट पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इनकम लेवल में स्थिरता, फ्यूल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और एंट्री लेवल मॉडलों की कीमतों में तेजी से ऑल्टो, एस-प्रेस्सो, वैगनआर आदि कॉम्पैक्ट कारों की वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिली है