South Korea’s President: दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ शनिवार (14 दिसंबर) को महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया की संसद में उनके खिलाफ 204 वोट पड़े, जबकि उनके समर्थन में महज 85 वोट डाले गए। यून ने तीन दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लागू करने का आदेश दिया था
मार्शल लॉ लगाने वाले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, सभी शक्तियां निलंबित
![मार्शल लॉ लगाने वाले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, सभी शक्तियां निलंबित 1 YoonSukYeol sVoVXt](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/YoonSukYeol-sVoVXt.jpeg)