UP Under 19 Team: यूपी में मिर्जापुर के क्रिकेटर शिवम शुक्ला ने जनपद का नाम रोशन कर दिया है. बचपन में पिता की डांट के बाद भी क्रिकेट खेलना जारी रखा. आज शिवम का अंडर-19 क्रिकेट में चयन हुआ है. उनके चयन के बाद परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
मिर्जापुर के लाल की इनस्विंर से उड़ेंगी गिल्लियां, यूपी अंडर-19 टीम में हुआ चयन
![मिर्जापुर के लाल की इनस्विंर से उड़ेंगी गिल्लियां, यूपी अंडर-19 टीम में हुआ चयन 1 HYP 4913959 cropped 13012025 220528 picsart 250113 220027183 w 1 3x2 k6EPD4](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/HYP_4913959_cropped_13012025_220528_picsart_250113_220027183_w_1-3x2-k6EPD4.jpeg)