गोपालगंज के शोभन चक गांव के रहने वाले प्रेम तिवारी की 17 वर्षीय पुत्री कल्पना तिवारी राजेश स्तरीय कुश्ती मल युद्ध प्रतियोगिता खेलने के लिए बेगूसराय गई थी. वहां कल्पना ने अपने भार वर्ग में एक-एक करके पांच महिला पहलवानों को पटखनी दे दिया और बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया.