Mumbai News: मुंबई के कुर्ला से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सार्वजनिक परिवहन सेवा- BEST की एक बस ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 4 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
हादसा सोमवार (11 दिसंबर) को रात 10 बजे के आसपास हुआ। बस ने पैदल चल रहे लोगों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी और इस दौरान करीब 30 लोगों को कुचलते हुए एक सोसाइटी की दीवार तोड़कर रुक गई।
कैसे हुआ यह हादसा?
BMC के एक अधिकारी ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। कुर्ला में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) एल. वार्ड के पास यह दुर्घटना बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने की वजह से हुई। BEST बस के चालक ने मार्ग संख्या 332 पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस पैदल यात्रियों और कुछ वाहनों से टकरा गई। इसके बाद वह एक आवासीय सोसायटी के टकराकर रुक गई।
ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में पूछताछ जारी है।
घटनास्थल से हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जो बेहद ही भयावह है। बस की चपेट में आने से ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
3 महीने पुरानी है बस
हादसे में घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही थी। बस का रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 01-ईएम-8228 है। एक अधिकारी ने मुताबिक 12 मीटर लंबी इस इलेक्ट्रिक बस को हैदराबाद स्थित ‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक’ ने बनाई और इसे BEST ने लीज पर लिया था। ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं बताया ये भी गया है कि यह बस सिर्फ 3 महीने ही पुरानी है।
यह भी पढ़ें: संभल के बाद विवादों में जौनपुर की अटाला मस्जिद, याचिका लगाकर मंदिर होने का दावा, क्या है पूरा मामला?