‘मुंबई जैसे बड़े शहर में…’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी हमलावर, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

tejashwi yadav 171397864270216 9 FFMuDV

Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर हड़कंप मच गया है। शनिवार, 12 सितंबर की देर शाम सरेआम उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अब इस हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड के जल्द पकड़े जाने की मांग की।

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र में ‘चरमराती’ कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर कर दिया। यह घटना चौंकाने वाली और दुखद है। मैं उन्हें (बाबा सिद्दीकी को) व्यक्तिगत रूप से जानता था क्योंकि वह बिहार के गोपालगंज जिले के मूल निवासी थे। अगर मुंबई जैसे शहर में, खासकर बांद्रा इलाके में ऐसी घटना हो सकती है तो फिर कहा जा सकता है कि वहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।

‘मुंबई जैसे इतने बड़े शहर में हत्या…’

उन्होंने आगे कहा कि यह उस राज्य (महाराष्ट्र) में कानून-व्यवस्था की चरमराती स्थिति को दर्शाता है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, “काफी दुखद घटना है। कल हमें इस बात की जानकारी मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हमारी पूरी संवेदना है। हम चाहेंगे कि इसका जो मास्टरमाइंड वो जल्द से जल्द पकड़ा जाए। मुंबई जैसे इतने बड़े शहर के बांद्रा जैसे इलाके में अगर हत्या हो रही है तो ये चिंताजनक है। राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था की स्थिति देखनी चाहिए।”

बाबा सिद्दीकी पर 3 बदमाशों ने किया हमला

बता दें कि जब पूरा देश दशहरे के जश्न में डूबा हुआ था तब मुंबई से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोलियों से छलनी कर दिया गया। शनिवार देर रात जब सिद्दीकी अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे तभी उन पर 3 बदमाशों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी पर 3 राउंड फायरिंग हुई। एक गोली उनके सीने पर लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लहूलुहान बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी के 3 हत्यारों में से दो को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पूछताछ में लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के हाथ होने का दावा किया है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, ”ओम, जय श्री राम जय भारत… जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।”

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था…. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू। पोस्‍ट के अंत में लॉरेंस बिश्नोई का हैशटैग लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: शूटर्स के निशाने पर थे बाप-बेटा! एक फोन से कैसे बची बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान की जान? पूरी कहानी