मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसा, टेम्पो ने बस को मारी टक्कर; 14 लोग घायल

5 killed 7 injured in two separate accidents in mp s khargone and morena 1731823541635 16 9 28vcDZ

Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार तड़के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक टेम्पो ने एक निजी बस में टक्कर मार दी जिससे 14 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना तड़के करीब तीन बजे हुई। बस सांगोला से मुंबई जा रही थी, जिसमें 11 लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि मुर्गियां ले जा रहे टेम्पो के ब्रेक खराब हो गए जिसके चलते वह बस से टकरा गया।

20 फुट गहरी खाई में गिरी बस

उन्होंने बताया कि बस राजमार्ग से पलटकर सड़क किनारे 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि बस में चालक सहित 11 लोग और टेम्पो में सवार तीन घायल हो गए।

टेम्पो में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं

बस यात्रियों का खोपोली में स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। अधिकारी ने बताया कि टेम्पो में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। उनका पनवेल के पास कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में इलाज हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि खोपोली पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहिनी डे? जिन्होंने AR Rahman के डाइवोर्स के बाद अपने पति मार्क हार्टसच को दिया तलाक