मुंबई में इमारत में आग लगने से 13 लोगों को सांस लेने में दिक्कत, करीब 90 लोगों को बचाया गया

firenews. 171513624873716 9 HGLk03

Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई के घाटकोपर इलाके में सात मंजिला एक इमारत के भूतल पर बीती रात आग लगने से 13 लोगों का दम घुटने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर के पूर्वी क्षेत्र में पंतनगर की रमाबाई कॉलोनी स्थित शांति सागर नामक इमारत में बीती रात 1.35 बजे आग लग गई, जिसके बाद वहां से करीब 90 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा, ‘‘आग भूतल के बिजली कक्ष में लगी थी। हालांकि आग तारों और अन्य उपकरणों तक ही सीमित रही। आग के कारण पूरी इमारत में धुआं फैल गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना के बाद इमारत की विभिन्न मंजिलों पर फंसे 80 से 90 लोगों को सुरक्षित बचाकर सीढ़ियों के जरिए नीचे उतारा गया। देर रात दो बजकर पांच मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। इमारत में धुआं फैल जाने के कारण 13 लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की, जिनमें से 12 को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।’’ अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में नौ महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव और ऐन मौके पर केजरीवाल की रिहाई… BJP या कांग्रेस किसका बिगड़ गया समीकरण?