मुंबई में भाजपा के पूर्व सांसद के भतीजे ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की: पुलिस

boy kills self after being scolded by father in ups saharanpur police 1723315109653 16 9

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद के 21 वर्षीय भतीजे ने मंगलवार को मुंबई में अपने आवासीय इमारत की छठी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। अंधेरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सागर रामकुमार गुप्ता के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता का भतीजा था।

इंजीनियरिंग का छात्र सागर अंधेरी (पूर्व) के अंबुजवाड़ी इलाके में स्थित हरि दर्शन भवन की सातवीं मंजिल पर रहता था। पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘सागर दोपहर में कॉलेज से घर लौटा। उसने अपने परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं की और सीधे छठी मंजिल पर गया और ‘डक्ट एरिया’ से छलांग लगा दी। उसके शव को कुछ राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। सागर को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि सागर का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अंधेरी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक उमेश ने कहा, ‘‘मृतक उत्तर प्रदेश से भाजपा के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता का भतीजा था।

यह भी पढ़ें:दिल्ली-शिकागो AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा के लिए डायवर्ट