मुझे किंग कहना बंद करो… टीम के लिए कुर्बानी देने को तैयार दिग्गज

babar azam 1 2025 02 e8635bb52a1943b1c0ebecf52eff4591 3x2 k6zvTf

बाबर आजम का कहना है कि उन्हें लोग किंग बुलाना बंद करें. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रिटायर होने के बाद लोग उन्हें किस नाम से बुलाएंगे, ये बाद की बात है लेकिन इस समय इस नाम से वह खुद को नहीं बुलाना चाहते. बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में नए रोल में नजर आएंगे. बैटिंग ऑर्डर में उनका प्रमोशन होगा और वह फखर जमां के साथ ओपनिंग करेंगे.

प्रातिक्रिया दे