मुझे भी सिराज भाई पर भरोसा है… नीतीश ने ‘मियां मैजिक’ के लिए क्यों कहा ऐसा

nitish reddy 4 2024 12 c6601d7b5215afa760cd2eda5aca9f2c 3x2 qCVjyf

Nitish Kumar Reddy post for Siraj: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शानदार 114 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. नीतीश की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 369 रन बनाने में कामयाब रही. ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद नीतीश ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए जिसमें एक में उन्होंने अपनी सेंचुरी को पिता के नाम समर्पित किया जबकि दूसरा पोस्ट उन्होंने साथी गेंदबाजी मोहम्मद सिराज के लिए किया.