मेरठ में शाकाहारी परिवार को मांसाहार परोसने पर हंगामा

vegetarian family served chicken at restaurant in meerut 1733664880968 16 9 i6FZou scaled

मेरठ जिले में गंगानगर के एक रेस्तरां में शाकाहारी परिवार को कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसे जाने के बाद लोगों ने भारी हंगामा किया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि गंगानगर के डाउन टाउन कांप्लेक्स स्थित एक रेस्तरां में शुक्रवार शाम एक परिवार ने शाकाहारी व्यंजन का ऑर्डर किया था, लेकिन गलती से उन्हें मुर्गे का भुना हुआ मांस परोसा गया।

इस घटना को लेकर परिवार ने दूसरे संप्रदाय के कर्मचारी पर जानबूझकर ‘धर्मभ्रष्ट’ करने का आरोप लगाते हुये गंगानगर थाने में शिकायत दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि गंगानगर क्षेत्र स्थित रेस्तरां के सन्दर्भ में एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह परिवार के साथ रेस्तरां में खाना खाने गये थे और उसने शाकाहारी व्यंजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें मांसाहारी भोजन परोसा गया।

मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण से संबंधित दोनों पक्षों के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।