लार्सन एंड ट्रूबो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन द्वारा सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाले बयान के बाद देश भर में ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ पर बहस छिड़ गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और आनंद महिंद्रा ने इसपर अपना बयान दिया है
‘मेरी बीवी भी संडे को मुझे निहारती है…’, वर्क लाइफ बैलेंस के डिबेट में कूदे अदार पूनावाला, कही ये बात
!['मेरी बीवी भी संडे को मुझे निहारती है...', वर्क लाइफ बैलेंस के डिबेट में कूदे अदार पूनावाला, कही ये बात 1 Adar Poonawalla 1cZtTP](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Adar-Poonawalla-1cZtTP.jpeg)