Rohit sharma on Test retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने कहा कि कहीं नहीं जा रहे हैं. अभी फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा इसका मतलब ये नहीं कि आगे भी ऐसा ही रहेगा.
मेरे पास दिमाग है, मैं कहीं नहीं जा रहा, टेस्ट से संन्यास पर क्या बोले रोहित
![मेरे पास दिमाग है, मैं कहीं नहीं जा रहा, टेस्ट से संन्यास पर क्या बोले रोहित 1 rohit sharma 2025 01 fcf23f68b1448f86aacaefc90070b0a5 3x2 spbes0](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/rohit-sharma-2025-01-fcf23f68b1448f86aacaefc90070b0a5-3x2-spbes0.jpeg)