मेरे बेटे ने रेप किया है तो उसे फांसी पर चढ़ा दो; बदलापुर कांड के आरोपी की मां बोली

आरोपी की मां स्कूल के दूसरे सेक्शन में सफाईकर्मी का काम करती है। हाल ही में उसका छोटा बेटा जो स्कूल में काम करता था वह दूसरे सेक्शन में चपरासी बन गया। इसके बाद उसने संदिग्ध को स्कूल में सफाईकर्मी का काम दिलवा दिया।