
श्रेयस अय्यर आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उनके पास आईपीएल का पहला शतक जड़ने का मौका था. लेकिन श्रेयस ने यहां निस्वार्थ भाव दिखाया और अपने साथी को कहा कि वो उनकी सेंचुरी की परवाह न करते हुए स्कोर को जितना बड़ा हो सके करे. श्रेयस ने शशांक सिंह से कहा वो अपना नैचुरल गेम खेलें. और शशांक ने ठीक वैसा ही किया जो उनके कप्तान ने उनसे कहा था.