मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल के साथ अगर आप भारतीय खाने के शौकीन है तो आप को प्रेस्टन जाना चाहिए जहां तमाम भारतीय क्रिकेटर्स और सेलिब्रेटीज अक्सर भारतीय खाने का लुत्फ उठाते मिल जाएंगे. इस रेस्टोरेंट का सबसे बड़ा आकर्षण इसके अंदर बनी पैलेस ऑन व्हील्स है जिसमें बैठकर खाना खाने का अलग ही मजा है. क्रिकेट देखने और ऑस्ट्रेलिया घूमने आए तमाम भारतीय लोगों के लिए मेलबर्न में ये पसंदीदा जगहों में से एक है.
मेलबर्न शहर में पैलेस ऑन व्हील्स में बैठकर खाएं भारतीय खाना
![मेलबर्न शहर में पैलेस ऑन व्हील्स में बैठकर खाएं भारतीय खाना 1 hotel 2024 12 4c49b9814f9c63a12d598bd2b194a76c 3x2 ojwySB](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/hotel-2024-12-4c49b9814f9c63a12d598bd2b194a76c-3x2-ojwySB.jpeg)