मेलबर्न स्टेडियम के बाहर लगी मूर्तियों की कहानी

mcgone 2024 12 4b3a9e44c7855b8f351b06ea0f5d1f17 3x2 l4OQWz

मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए एमसीजी यानि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तैयारी शुरु हो चुकी है. मैदान के बाहर लगी अलग अलग खेलों के दिग्गजों की मूर्तियां सैलानियों को बहुत भा रही है. शेन वार्न , डेनिस लिली से लेकर ऑस्ट्रेलिया के तमाम बड़े नामों की मुर्तियां उनके इतिहास के साथ सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहती है . क्रिकेट के अलावा फुटी, टेनिस, तैराकी , एथलीट सभी का इतिहास आप यहां कर जान सकते है .